हिन्दुस्तान वार्ता।दिल्ली
"गौसेवक" पं मदन मोहन रावत "खोजी बाबा" विगत कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं, और उन्होंने संयास भी ले लिया है।
वे विगत 10 -15 दिनों से ज्यादा ही अस्वस्थ चल रहे हैं। पिछले 18 घंटे में दो बार दौरे आते हैं। अन्तोगत्या खोजी बाबा को आगरा से दिल्ली हास्पीटल जाना ही पड़ा। वे दि.14 दिन शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। मथुरा और कोसी के बीच फिर दौरा आया।
वे इस समय लेडी हार्डिंग हास्पीटल नई दिल्ली , कनाट प्लेस स्थित इमरजेंसी में एडमिट हैं।
हम ईश्वर से उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।🙏
जय श्री महाकाल...🚩