हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
ओल्ड विजय नगर कॉलोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से 12 तक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतिया दी गई और विद्यार्थियों ने विद्यालय मे बीते अनुभवों को साझा किया। स्कूल के चेयरमैन महेशचन्द्र शर्मा जी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मान किया।कार्यक्रम में पधारे सभी आगतुकों का प्रधानाचार्य पूनम माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मे वाइस चेयरमैन अभिनव शर्मा, सेक्रेटरी अनिकेत शर्मा, आंचल शर्मा,अनामिका शर्मा जूही शर्मा व रिचा शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रधानाचार्य पूनम माहेश्वरी,अनीता कपूर, शीला बहल, संगीता चौधरी एवं मौ. फैज़ान आदि की कार्यक्रम में विशेष सहभागिता रही।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।