अ.भा.ग्राहक पंचायत आगरा इकाई ने कहा..कि सरकार इन उपभोक्ताओं की तो सुने..।



- आगरा महानगर में सीएनजी की किल्लत।

- ज्यादातर शोपीस बने पम्प, ग्राहक परेशान।

- केंद्रीय मंत्री को भेजा पत्र, समाधान की मांग।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा। देश की मोदी सरकार प्रदूषण को कम करने की दिशा में अभियान चला रही है। सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहनों पर जोर दिया जा रहा है। इसके बाद भी आगरा महानगर में ज्यादातर सीएनजी पम्प शोपीस बने हुए हैं। हजारों की संख्या में उपभोक्ताओं को सीएनजी की किल्लत का सामना करना पड़ा रहा हैं। उन्हें घंटों लाइन में लगने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में सीएनजी नहीं मिल रही, जिससे परेशानी हो रही है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने इस समस्या के समाधान की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। 

पंचायत की एक बैठक सोमवार को सुल्तानगंज की पुलिया स्थित कार्यालय पर हुई, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्या पर चर्चा की गई। उसके समाधान के लिए रूपरेखा बनाई गई। पंचायत के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल 'पेंट' ने कहा कि सीएनजी से चलने वाले वाहन चालकों को पीड़ा हो रही है। उन्हें रात भर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, उसके बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में सीएनजी प्राप्त नहीं हो रही है। जिम्मेदार विभाग उदासीन है। उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संघर्ष करेगी। ग्राहक पंचायत उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी है। महानगर में सीएनजी पंपों की उपलब्धता ना के बराबर है, जबकि एक लाख से ज्यादा उपभोक्ता हैं। 15 हजार से ज्यादा ऑटो इस तकलीफ को झेल रहे हैं। निर्णय लिया गया है अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इस समस्या से केंद्र सरकार को अवगत कराएगी। इसलिए एक पत्र केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री जी को भेजा गया है। इसके अलावा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को ग्राहक पंचायत देगी। बैठक में जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, संगठन मंत्री प्रदीप लूथरा,सत्येंद्र पाठक, हरिओम गोयल, अशोक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल,अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।