"आयुष लीजेंड सीरीज़" के पोस्टर विमोचन के साथ इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव 2.0 की घोषणा



आगरा में हुआ था पहला सम्मान समारोह,अब 25 से 27 जुलाई तक गोवा में होगा भव्य आयोजन

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। सिविक संस्था (काउंसिल फॉर इंटरनेशनल वैद्य इंटीग्रेशन एंड कॉरपोरेशन) द्वारा संचालित "आयुष लीजेंड सीरीज़" के तहत देशभर के पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सकों को वैश्विक पहचान देने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। गुरुवार को संजय प्लेस स्थित प्रतीक सेंटर में इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव 2.0 गोवा का पोस्टर विमोचन करते हुए आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस पहल के सूत्रधार और संयोजक डॉ.एमएम कुरैशी जो वर्षों से देश-विदेश में प्राकृतिक चिकित्सा और आयुष प्रणाली के संवर्धन में सक्रिय हैं, ने बताया कि इस मंच के माध्यम से ऐसे चिकित्सकों को सामने लाया जा रहा है जो बिना रासायनिक दवाओं और बिना दुष्प्रभाव के गंभीर रोगों का इलाज कर रहे हैं।

डॉ.कुरैशी ने बताया कि आयुष शब्द अपने आपमें आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों का समावेश है। यानी भारत की प्राचीन चिकित्सा परंपराओं का एक समन्वित स्वरूप, जो आज भी असंख्य रोगियों को नई आशा देता है। यह सीरीज़ ऐसे मूक नायकों को सम्मान देने का प्रयास है, जो इन पद्धतियों के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि श्रृंखला की शुरुआत आगरा में ही हुई थी। विगत अप्रैल माह में आगरा में देश और दुनिया के 150 से अधिक आयुष डॉक्टर का सम्मान किया गया था। इस श्रृंखला का द्वितीय आयोजन इंटरनेशनल आयुष कॉन्क्लेव 2.0 गोवा में होगा। 

25 से 27 जुलाई तक गोवा के आईटीसी फॉर्च्यून होटल में कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय 150 आयुष चिकित्सक कॉन्क्लेव में सम्मानित किए जाएंगे जिसमें 15 चिकित्सा आगरा के भी शामिल होंगे। साथ ही वे चिकित्सक भी इसमें शामिल होंगे जो भारत से बाहर भारतीय की चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और लोगों को असाध्याय रोगों में चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं। कॉन्क्लेव में एसेल ग्रुप की हील क्लिनिक संस्था, टैक्सजिल और स्मार्ट विजन संस्थाओं का विशेष सहयोग है। 

पवन शर्मा ने बताया कि यह आयोजन तीन भागों में विभाजित होगा। पहले दिन पारंपरिक चिकित्सा एवं आधुनिक तकनीक पर आधारित व्याख्यान सत्र। 

दूसरे दिन गोवा पर्यटन के माध्यम से सहभागियों को सांस्कृतिक अनुभव और तीसरे दिन शोध प्रस्तुति,वैज्ञानिक सत्र और सम्मान समारोह होगा। 

सीए अभिषेक जैन ने जानकारी दी कि इस आयोजन में चयनित चिकित्सकों को आयुष विभूषण,आयुष विक्रम,आयुष उदय और आयुष उद्यमी प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कारों के माध्यम से उन चिकित्सकों को सराहा जाएगा, जिन्होंने आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी पद्धतियों द्वारा जटिल रोगों का सफल उपचार किया है और नवाचार या सामाजिक स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और गोवा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमेश तवाडकर मुख्य अतिथि होंगे। साथ ही देश-विदेश से शीर्ष आयुष विशेषज्ञ,शोधकर्ता और नीति-निर्माताओं की उपस्थिति भी रहेगी। पोस्टर विमोचन के अवसर पर सीए अभिषेक जैन, पवन शर्मा (स्मार्ट विजन) एवं संजय गोयल भी उपस्थित रहे।