हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:देशज फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अपने स्थापना के दसवें साल गिरह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण उत्थान के लिए योगदान देने वाले, 5 विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। सम्मानित लोगों में सुश्री ममता सिंह, संस्थापिका ज्योतिबा फुले पुस्तकालय अमेठी, अंजली सिंह,नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन अन्नपूर्णा ट्रस्ट की संरक्षिका सुश्री माया देवी कलसी, शिक्षा से जुड़े श्री कमलेश अटवाल और शिक्षा है अनमोल रत्न के संयोजक राजमणि पाल,अमन वर्मा जी वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक वाणिज्य आगरा डॉ. राजीव कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त (अपराध) आगरा, डॉ सतीश चंद्रा जी0एस0टी0 ,गंभीर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद ,मनोज चंद्रा उपायक्त महिला कल्याण दिल्ली ,देवकीनंदन सोन राज गोपाल वर्मा को सम्मानित किया। आयोजन के मुख्य अतिथि दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार शकॉलरा थे। आयोजन की अध्यक्षता श्री शील मधुर, पूर्व डीजीपी, हरियाणा सरकार सेवा निवृत्त आई आईएस
ने की।
इस अवसर पर मलयालम के कवि एवम मुख्य सचिव केरल सरकार डॉ.वी0 पी0 जॉय आई0ए0एस0 के खण्ड काव्य रामनुतापम पर आधरित नृत्य-नाटिका का मंचन किया गया। जिसका निर्देशन रुचि शर्मा द्वारा किया गया । संगीत निर्देशन सुभाष सक्सेना ने किया । गीत स्वर डॉ. आन्श्वना सक्सेना के थे,और श्रीराम की भावनाओं को स्वर दिया सुशील सरित ने।
सीता जी के भूमि में समाने के बाद श्रीराम ने किस प्रकार दुख और संताप को अनुभव किया और उस बीच में उन्हें क्या-क्या घटनाएं स्मरण आई, इन सब का मंचन 14 कत्थक कलाकारों ने मंच पर प्रस्तुत किया।नृत्य नाटिका में ग्राफिक संयोजन तरुण श्रीवास्तव ने किया।
संचालन सुशील सरित ने किया।
स्वागत भाषण में अरुण डंग जी ने कहा कि देसज फाउंडेशन का ग्रामीण शिक्षा व शिक्षा से विभिन्न कारणों से वंचितों के लिए सराहनीय कार्य किया है। संविधान में शिक्षा के समान अवसर के बावजूद बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। के एन पाल, मैनेजिंग ट्रस्टी उषा पाल, राजीव पाल, जेके वर्मा, बृजराज उमाकान्त, नेत्रपाल सिंह, हरि सिंह पाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा अनिल दिनेश श्रीवास्तव चंद्रशेखर शर्मा सुधीर शर्मा डॉक्टर से आनंद डॉक्टर रमेश आनंद यशोदा राजेश्वरी पद्मावती डॉ अशोक अश्रु केशव देव लक्मिनारायन आदि उपस्थित रहे। कुमारी स्नेह सिंह निशा त्रिवेदी दीपिका सिंह मुक्ति सिंह का विशेष योगदान रहा।
प्रमाण पत्रों के वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
अपने समापन भाषण में अमन वर्मा वरिष्ठ मंडल प्रबंधक वाणिज्य आगरा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजन से दक्षिण भारत व उत्तर भारत की विचारधारा से लोग परिचित होते हैं।
ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।