हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा: थाना कोतवाली क्षेत्र की "पीस कमेटी" की मीटिंग आज थाना प्रांगण में संपन्न हुई।
मीटिंग में ACP (कोतवाली) सुश्री सुकन्या शर्मा जी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री आनन्द सिंह जी ने अपने संबोधन में सभी मौजूद संभ्रान्त नागरिकों से आगामी होली एवं शब-ए-बारात के पर्व पर सदैव की भांति, शांति व्यवस्था कायम रखने में जन सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की।
अधिकारी द्वय नें सभी पुलिस/ प्रशासनिक व्यवस्थाएं तथा पेयजल, सफाई, विद्युत सप्लाई सुचारू बनाये रखने हेतु आश्वस्त किया। पीस कमेटी के सदस्यों ने सद्भाव पूर्ण बातावरण में आगामी पर्वों को मनाने का संकल्प व्यक्त किया। मीटिंग में थाना प्रभारी श्री विजय सिंह वर्मा चंदेल एवं समस्त चौकी प्रभारी गण उपस्थित रहे।मीटिंग में सर्वश्री रमन गोयल, शमीम शाह, वीरेंद्र अग्रवाल, नवींन चंद्र शर्मा, सरदार ग्रन्थी कुलविन्दर सिंह, सूफी बुंदन मियां,आशीष शर्मा, इस्माइल सनी,रूप चंद शर्मा, भेष बंसल एड. प्रकाश (बाबा) मोअज्जम खान,नईम अहमद, मो.जमील, आकिब खान आदि मौजूद रहे। संचालन जनाव समी आगाई ने किया। रिपोर्ट..असलम सलीमी।