नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने शहीद भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु को उनकी पुण्य तिथि पर,की श्रद्धांजलि अर्पित।
शहीदों की प्रतिमाओं के आगे उनके बारे न लिखा जाना दुखद।
तीनों शहीदों में एक साथ प्रतिमाएं,केवल दो की।लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शीघ्र प्रारम्भ हो।
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आज 23 मार्च,शहीद स्मारक स्थित, शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु की पुण्य तिथि पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं श्रीकृष्ण लीला के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने समाज सेवी मनोज बंसल के साथ, उनकी प्रतिमाओं के आगे मोमबत्ती जलाकर और माल्यार्पण कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनीष अग्रवाल ने बड़े दुख के साथ कहा कि किसी भी प्रतिमा के आगे कुछ भी नहीं लिखा,इससे कैसे पता चलेगा कि किसकी प्रतिमा है,और उन्होंने किस तरह अपनी शहादत दी।
उन्होंने एडीए से अपील की है कि य़ह कार्य शीघ्र कराया जाए।
मनीष अग्रवाल ने हैरानी प्रगट की, कि जब शहादत तीनों ने एक साथ दी तो उनकी प्रतिमाएं भी एक साथ होनी चाहिए, जबकि हैं केवल एक साथ दो शहिदों की प्रतिमाएं।जो कि अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने मांग की थी कि लाइट एंड साउंड कार्यक्रम तुरंत प्रारम्भ की जाए,इस कार्यक्रम को एडीए ने सहमति भी दे दी है। परन्तु फिर भी कार्य लम्बित है।
इस अवसर पर मनोज बंसल भी उपस्थित थे।