निःशुल्क हृदय रोग शिविर में 56 मरीजों ने कराईं जांच।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।

 आगरा:हेल्प आगरा संस्था की ओर से आज रविवार को निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर आयोजित किया गया । जिसमें 56 ह्रदय रोगियों ने परामर्श लिया।

मोती कटरा,हेल्प आगरा हॉस्पिटल पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सौरभ नागर व डॉ बी.के गुप्ता हदय रोगियों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया, जिसमें 45 मरीज नये व 11 फोलो अप वाले थे। मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने बताया कि यह सेवा फिरोजाबाद के  सुपर स्पेशलिटी चैरिटेबिल ट्राॅमा सेन्टर के सहयोग से संचालित की जा रही है। शिविर प्रत्येक महीने के पहले व तीसरे रविवार को आयोजित होते हैं।जो मरीज इलाज के लिए चयनित होते हैं। उनका इलाज‌ ट्राॅमा सेन्टर में बहुत ही कम ख़र्च पर कराया जाता है। फिरोजाबाद जाने  की व्यवस्था भी हेल्प आगरा की ओर से निशुल्क रहती है। 

जांच आदि खर्च भी निर्धारित दरों से, बहुत कम पर किया जाता है। आवश्यक होने पर स्टन्ट व पेसमेकर भी सरकारी मूल्य पर उपलब्ध कराये जाते हैं।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।

        ‌      ‌‌