नेशनल चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ,आगरा एडिशनल पुलिस कमिश्नर से की शिष्टाचार भेंट।



नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल को दी शुभकामनाएं।

उद्यमी एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए शीघ्र करेंगे बैठक।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: 10 अप्रैल, चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव कुमार चौधरी से उनके कार्यालय में एक शिष्टाचार भेंट की। 

श्री चौधरी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश गोयल को शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रतिनिधिमंडल द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि नेशनल चैम्बर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स,यूपी,आगरा उद्यमियों एवं व्यापारियों की इस भू-भाग की एक शीर्षतम संस्था है। इससे विभिन्न प्रकार के व्यापारी/उद्यमी (निर्माता कम्पनी) जुड़ी हुई हैं। वर्तमान में उद्यमियों/व्यापारियों के साथ कुछ समस्याएं आ रही हैं। अतः उनसे चैम्बर के सदस्यों के साथ एक बैठक करने का अनुरोध किया। श्री चौधरी ने चैम्बर के अनुरोध को सहज स्वीकार करते हुए चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। 

चैम्बर द्वारा अगले सप्ताह उनके साथ एक बैठक का आयोजन किया जायेगा। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि पुलिस से सम्बन्धित मुद्दे चैम्बर को शीघ्र भेजें, ताकि उन्हें प्रतिवेदन में सम्मलित किया जा सके।

प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल एवं कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंघल आदि शामिल थे।