हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा: बढ़ती जा रही गर्मी को देखते श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने अपने एम जी रोड स्थित सेवा कार्यालय परिसर के पास शीतल ठंडे जल की प्याऊ सेवा शुरू की है। ताकि राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके।
प्याऊ के शुभारंभ पर मीठे शरबत की प्याऊ लगाई गई। उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि कमेटी हर वर्ष ग्रीष्म काल में निःशुल्क जल सेवा प्रदान करती आ रही है।
इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल,महामंत्री श्री राजीव अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्री ऋषि मित्तल,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल,राकेश गर्ग व विपिन जिंदल आदि उपस्थित रहे।