हिन्दुस्तान वार्ता। कानपुर
कानपुर देहात जिले के असबी ग्राम में बौधिसन्त रविदास मनचँगा साधना गुरुद्वारे का शिलान्यास समारोह प्रसिद्ध अंबेडकरवादी मिशनरी डॉ.श्याम बाबू दोहरे, उनके चाचा टेलीफोन एक्सचेंज विभाग के इंजी.आशा राम कठेरिया आदि सहित सभी ग्राम वासियों, सभी क्षेत्रवासियों के भारी उत्साह से ग्राम असबी मे शुद्ध साँसों के मन चँगा साधना गुरु प्रविंद्र धारिया सह आचार्य शिवेंद्र जी द्वारा,केवल बुद्ध जी,रविदास जी, नानक देव जी, कबीर साहेब ही नही बल्कि पूरे विश्व के सभी जागृत लोगों ने जिस शुद्ध साँसों की मन चँगा साधना से स्वंय की अनुभूतियों से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था।
उन सभी जागृत संतो गुरुओ महापुरुषो की शुद्ध प्राकृतिक वैज्ञानिक आध्यात्मिक साधना का बौधिसंत रविदास मन चँगा साधना गुरुद्वारा का शिलान्यास किया गया है।
गुरु प्रविंद्र धारिया ने बताया कि उ.प्र.का ये ऐसा क्षेत्र है,जहां दूर दूर तक आस पास के जिलों में सतगुरु रविदास जी महाराज का कोई मंदिर आज तक नहीं बन पाया था।
आज केवल संत रविदास जी का नही बल्कि तथागत बुद्ध सतगुरु रविदास जी महाराज संत कबीर साहेब गुरु नानक देव सहित अब तक पूरे विश्व में जागृत हुए सभी संतो गुरुओ महापुरुषो की साधना का आध्यात्मिक साधना स्थल बननें की अनूठी मिसाल कायम हो रही है।
जिससे सम्पूर्ण वर्गो वर्णो धर्मो पंथो मजहबो मे आध्यात्मिक एकता की मिशाल बनेगीं।
जगत के सभी दृश्य व अदृश्य प्राणी सदा सुखी हो, सबको शांति मिले सबकी मुक्ति हो साधु साधु साधु।