अयोध्या कुंज शाखा का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छावनी महानगर के अर्जुन नगर की अयोध्या कुंज शाखा का वार्षिकोत्सव श्री गोविंद गौशाला अयोध्या कुंज पर हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
जिसमे स्वयंसेवको द्वारा गण गीत ,एकल गीत, योग - प्राणायाम, दंड पहार, आदि का शानदार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में बौद्धिक नाथूराम संघचालक राजेश्वर भाग का रहा। जिन्होंने अपने उद्बोधन संघ का इतिहास तथा सेवा कार्य के बारे में बताया।
वार्षिकोत्सव का महत्व बताते हुए हिन्दू समाज को संगठित करने पर विशेष बल दिया। हिन्दू धर्म की सनातन परम्परा को आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनानी होगी ।
उन्होंने कहा कि आरएसएस को शाखा में व्यक्ति का निर्माण होता है। व्यक्ति से चरित्र का निर्माण होता है और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण होता है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक वर्मा जी, लीलाधर सतीजा जी, अरूण वर्मा,प्रमेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा,प्रवीन शर्मा, देवेंद्र खंडेलवाल, नरेंद्र गर्ग,महेश शर्मा, महेंद्र सिंह,सतीश जी,गोविन्द जी व शाखा के सभी स्वंसेवक बंधु उपस्थित रहे।