नेशनल चैम्बर:जेम्स एवं ज्वेलरी उद्योग विकास प्रकोष्ठ की हुई बैठक।



हॉल मार्क एक्ट में विसंगतियों एवं व्यवहारिक कठिनाइयों पर हुई चर्चा।

उपभोक्ता मंत्रालय को विसंगतियों के संबंध में लिखा जाएगा पत्र। 

बीआईएस के साथ शीघ्र होगी बैठक।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: 9 मई, जेम्स एवं सैलरी उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक का संचालन प्रकोष्ठ चेयरमैन नितेश अग्रवाल द्वारा किया गया और कहा कि आगरा में जेम्स एंड ज्वेलरी का एक बहुत बड़ा बाजार है।

इस उद्योग में व्यवहारिक कठिनाइयों पर चर्चा करते हुए प्रकोष्ठ चेयरमैन नितेश अग्रवाल ने बताया कि हॉलमार्क सोने की 5 साल की वैधता के कारण व्यापार में कठिनाई आ रही है,जो आभूषण 5 साल में विक्रय नहीं हो पाते हैं वे आभूषण डेड स्टॉक में चले जाते हैं।

 प्रकोष्ठ के सदस्य देवेंद्र गोयल ने बताया कि हॉल मार्क के लिए आगरा में बीआईएस के केवल दो ही केंद्र हैं और मार्क करने की जिनकी अपनी एक क्षमता है जिसके कारण सभी आभूषणों पर मार्क कराना मुश्किल हो जाता है।

बी आई एस केंद्र पर आभूषणों की सुरक्षा पर भी प्रश्न लगता है.जिला प्रशासन प्रकोष्ठ के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा, इस संबंध में शीघ्र ही बीआईएस लखनऊ के साथ एक बैठक की जाएगी। प्रकोष्ठ चेयरमैन नितेश अग्रवाल ने कहा कि आगरा में आभूषण एवं इमिटेशन ज्वेलरी का बहुत बड़ा बाजार है अतः यहां पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर की आवश्यकता है. इस पर कार्य किया जा रहा है।

 अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि हॉल मार्क एक्ट में विसंगतियों के संबंध में एक पत्र उपभोक्ता मंत्रालय को लिखा जाएगा।

 बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल,उपाध्यक्ष मनोज बंसल, जेम्स एंड ज्वेलरी प्रकोष्ठ के चेयरमैन नितेश अग्रवाल,सदस्य देवेंद्र गोयल, धीरज अग्रवाल,मुरली, मीडिया एवं सेवा प्रकल्प के चेयरमैन संदेश जैन, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता आदि  मुख्य रूप से उपस्थित थे।