सेवा भावना और संस्कारों के उद्देश्य के साथ भारत विकास परिषद"संकल्प" का अधिष्ठापन समारोह संपन्न।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:भारत विकास परिषद संकल्प शाखा का चतुर्दश अधिष्ठापन समारोह  होटल मधु रिसोर्ट में जरूरतमंदों की सेवा  भाव तथा समाज में संस्कार संवर्धन के उद्देश्य के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा वंदे मातरम के गायन से हुआ। 

विघ्नहर्ता गणेश जी की वंदना पर श्रीमती सीमा जैन की आकर्षक नृत्य प्रस्तुति तथा "मेरे घर राम आए हैं..." गीत पर सीए सोनाक्षी अग्रवाल एवं श्रीमती शिल्पी अग्रवाल के भावपूर्ण नृत्य ने माहौल को सरस बना दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समर्पण ब्लड बैंक के अध्यक्ष श्री योगेश कंसल ने भारत विकास परिषद के सेवा और संस्कार कार्यों की समाज में विशेष महत्ता का उल्लेख करते हुए,संकल्प शाखा के ऐसे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समर्पण ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति के लिए भारत विकास परिषद की शाखाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहता है। 

मुख्य वक्ता परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने भारत विकास परिषद की स्थापना के उद्देश्य एवं संस्कार युक्त सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए परिषद के इतिहास की जानकारी दी।

 क्षेत्रीय सचिव सेवा श्री प्रमोद सिंघल ने संकल्प शाखा के नवीन पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संकल्प शाखा द्वारा किए जाने वाले सेवा एवं संस्कार के विभिन्न कार्यक्रमों को अनुकरणीय बताया।

 परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राहुल गर्ग ने सत्र 2023-24 के लिए भारत विकास परिषद "संकल्प" के नवीन पदाधिकारियों श्री आशीष अग्रवाल को अध्यक्ष,श्री रोहित पुरी को सचिव,श्री मनोज गोला को कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती वर्षा जैन को महिला संयोजिका के पद की शपथ ग्रहण कराई। 

प्रांतीय महासचिव श्री सोमदेव सारस्वत, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री हरीश सुनेजा एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री धर्म गोपाल मित्तल ने संकल्प के नवीन सदस्यों को भारत विकास परिषद की दीक्षा प्रदान की।

 प्रारम्भ में भारत विकास परिषद "संकल्प" की वार्षिक पत्रिका "संकल्प-नीति" का अतिथियों के कर कमलों से विमोचन कराने के पश्चात, सचिव श्री रोहित पुरी ने सदन के समक्ष गत सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का सचित्र वर्णन पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किया। कोषाध्यक्ष डॉ.विकास जैन ने गत वर्ष का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। 

प्रांतीय संरक्षक एवं संकल्प शाखा के मार्गदर्शक प्रो.(डॉ.)कैलाश चंद्र सारस्वत मंचासीन थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष श्री टीटू गोयल ने, अतिथियों का स्वागत मार्गदर्शक श्री संजय कपूर ने,धन्यवाद ज्ञापन मार्गदर्शक श्री अनिल खरबंदा ने तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रीमती अंशु अग्रवाल ने किया। श्रीमती मोना पुरी और श्रीमती वर्षा गोला ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।