नेशनल चैम्बर:आगरा विकास प्राधिकरण महायोजना में अधूरे कार्यों से नियोजित विकास प्रभावित।

 


 शमशाबाद रोड पर विकसित कालोनियों में एडीए द्वारा नहीं हो रहा है विकास कार्य।

 मास्टर प्लान रोड (ग्वालियर रोड व  शमशाबाद को जोड़ने वाली) रोड 150 फुट रोड है अधूरी।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 17 मई,चैम्बर भवन में अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में

 एक संयुक्त बैठक ,रीयल स्टेट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तथा आगरा स्मार्ट सिटी एण्ड एक्सप्रेस-वे प्रकोष्ठों के अध्यक्ष के साथ आयोजित की गई।

रीयल स्टेट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रकोष्ठ चेयरमैन राजीव अग्रवाल ने बताया कि शमशाबाद रोड पर नगला कली, कहरई,रजरई इत्यादि में विकसित कॉलोनी पर एडीए द्वारा विकास कार्य नहीं किये जा रहे हैं।

आगरा स्मार्ट सिटी एण्ड एक्सप्रेस वे प्रकोष्ठ चेयरमैन के. सी. जैन ने बताया कि मास्टर प्लान रोड आंशिक रुप से विकसित हुई है और उस पर कोई मास्टर नाला नहीं है। वहां 40-45 प्राधिकरण से स्वीकृत कालोनियां विकसित हो चुकी है, जहां रिहायश है। बिल्डरों द्वारा विकास कार्य करा दिये गये है। आवश्यकता इस बात की है कि उस सड़क पर आंशिक भागों पर सड़क नहीं बनी है। ऐसे भागों को विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण नहीं किया गया है।

चैम्बर की मांग है कि यहां पर नाले व सड़क बनाई जाये। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई महायोजना के तहत अनेकों मास्टर प्लान रोड प्रस्तावित की गई है। लेकिन उनका विकास या तो हुआ नहीं है या आंशिक रुप से हुआ है। ऐसी स्थिति में महायोजना के विकास कार्य बिना नियोजित विकास के सम्भव नहीं है। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण से पहल कर महायोजना के मार्गों को विकसित करना चाहिए। विशेषतः ऐसे मार्ग जहां कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं और वहां लोग रह रहे हैं। विकास नहीं होगा तो महायोजना बनाये जाने का प्रयोजन निष्फल हो जायेगा। प्राथमिकता के आधार पर शमशाबाद रोड से टी.वी. टावर होते हुए देवरी को जोड़ते हुए 45 मीटर चौड़ी महायोजना के मार्ग के अधूरे निर्मित रोड को पूरा किया जाये और वहां नाले,वाटर लाइन, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट आदि विकास कार्य किये जाये।

राजीव अग्रवाल ने बताया कि यहां स्वास्थ्य सेवायें भी समुचित नहीं है। नाली न होने से सदस्यों पर पानी भरा हुआ है। दूसरी ओर शुद्ध जलापूर्ति न होने से लोगों को फ्लोराइड युक्त भूगर्भ जल के सेवन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे लोग गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। बच्चे एवं बुजुर्ग असमय काल कल्पित हो रहे हैं। इसका किसी विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है। 

चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलेगा एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु लिखेगा।

बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल,उपाध्यक्ष मनोज बंसल,रियल स्टेट एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डबलपमेंट प्रकोष्ठ  चेयरमैन राजीव अग्रवाल,आगरा स्मार्ट सिटी एण्ड एक्सप्रेस-वे प्रकोष्ठ चेयरमैन के. सी. जैन पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, नरिन्दर सिंह उपस्थित थे।