शीघ्र करेंगे निस्तारण।
पोस्ट एवं टेलीकॉम की बैठक - एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के साथ शीघ्र करेंगे एक बैठक।
ब्रॉड बैंड एण्ड फाइबर ब्रॉडबैंड की योजनाओं एवं समस्याओं पर करेंगे वार्ता।
कहां-कहां फाइबर कनेक्शन लग सकते हैं इसकी जानकारी लेकर चैम्बर सदस्यों को कराएंगे अवगत।
पोस्ट मास्टर जनरल के साथ करेंगे बैठक।
रिमोट एरिया में औद्योगिक क्षेत्र में नहीं बांटी जा रही है डाक।
विदेश भेजे जाने वाले रजिस्टर्ड पोस्ट पार्सल में मांगे जाते हैं अनावश्यक दस्तावेज।
सभी दस्तावेज पहले से ही मौजूद हैं पार्सल प्राप्तकर्ता के पास।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। 23 मई, सायं 5 बजे चैम्बर भवन में पोस्ट एवं टेलीकॉम प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में किया गया।
इस बैठक में माननीय विधायक जी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया।
पोस्ट एण्ड टेलीकॉम प्रकोष्ठ के चेयरमैन सुरेश चन्द बंसल एवं ज्वाइंट चेयरमैन सुनील गर्ग ने संयुक्त रुप से बताया कि शहर में संचार व्यवस्था में सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र ही एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के सक्षम अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी,जिसमें ब्रॉड बैंड एवं फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की योजनाओं एवं समस्याओं पर चर्चा की जायेगी। ब्रॉडबैंड एवं फाइबर ब्रांड कनेक्शन की सुविधा शहर में कहां-कहां उपलब्ध की जानकारी से चैम्बर के सदस्यों को अवगत कराया जायेगा। चैम्बर के सदस्यों द्वारा भेजी गई डाक सम्बन्धी समस्याओं जैसे रिमोट एरिया में खुले औद्योगिक क्षेत्रों में डाक का विवरण न किया जाना, विदेश भेजी जाने वाली रजिस्टर्ड पोस्ट पार्सल में अनावष्यक रुप से दस्तावेजों की मांग करना, जबकि वे सभी दस्तावेज पार्सल प्राप्तकर्ता के पास पहले से ही उपलब्ध हैं, स्पीड पोस्ट लेने के समय को रात्रि नौ बजे तक करना आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।
माननीय विधायक महोदय से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं यथा सड़क, सफाई, जलापूर्ति, गृहकर/जल मूल्य, यातायात की व्यवस्था, विधि व्यवस्था आदि पर चर्चा की गई। विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी ने इन समस्याओं को षीघ्र निस्तारित करने का आष्वासन दिया और कहा विभागों के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में अध्यक्ष राजेश गोयल, पोस्ट एवं टेलीकॉम प्रकोष्ठ चेयरमैन सुरेश चन्द्र बंसल, को चेयरमैन सुनील गर्ग, पूर्वअध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्यों में संजय गोयल, अनूप गोयल, अतुल मित्तल, जगदीश मित्तल, अजय कुमार शर्मा, अश्विनी पालीवाल आदि उपस्थित थे।