स्कूलों से15% शुल्क वापिस करवाने में अक्षम,शिक्षा विभाग को "टीम पापा" ने सौंपा गुलदस्ता।



15% शुल्क वापिस आदेश का पालन शीघ्र नही करवाने पर महिलाओं से चूड़ियां भेंट करवायेंगे:मनोज शर्मा।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:10 जुलाई,प्रोग्रेशिव एसोशियेशन ऑफ पेरेंट्स टीम पापा के संरक्षक मनोज शर्मा ने जनहित याचिका जीतने के बाद आये मा0 न्यायालय व शासन आदेश का पालन न करवा पाने पर गाँधीवादी नीति के तहत आगरा शिक्षा विभाग के जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार को विरोध स्वरूप संस्था की तरफ से गुलदस्ता सौंपा।

संस्था संरक्षक मनोज शर्मा का कहना है,कि टीम पापा लगातार संघर्ष कर अभिभावकों के हितों में उनके हक की माँग करती आ रही है।

 विद्यालय 15% प्रतिशत शुल्क वापिस नही कर रहे हैं ,संस्था पूर्व में शिक्षा विभाग को मा0 उच्चतम न्यायालय का वो आदेश भी सौंप चूंकी है,जिसमे मात्र जो विद्यार्थी विद्यालय छोड़ चुके है उनकी ही शुल्क वापिसी पर स्टे लगा है, न कि सभी विद्यार्थियों के लिये।

 संस्था ने तमाम आग्रह, विभाग से कर लिए हैं, अब भी अगर शीघ्र ही शुल्क वापिसी पालन करवाये जाने के लिए विभाग ने कदम नही उठाये तो,आंदोलन के तहत अगली वार संस्था, महिलाओं से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को चूड़ियां भेंट करवायेगी।

इस अवसर पर प्रवीण सक्सेना, शोभित जेतली, अरुण मिश्रा, अमर सिंह सेंगर, दीपक वर्मा, अरुण भाटिया, उमेश शर्मा मौजूद रहे ।