एम जी रोड,पर मेट्रो रेलवे को भूमिगत किए जाने की मांग को लेकर,व्यापारियों और आमजन का प्रदर्शन।


आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से एमजी रोड पर एलिवेटड मेट्रो-2 के प्रस्तावित कार्य से होने वाली यातायात की समस्याओं पर स्पीड कलर लैब तिराहे पर जागरूकता प्रदर्शन करते शहरवासी।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: आज 12 जुलाई,एमजी रोड पर प्रतापपुरा से भगवान टॉकीज तक, मेट्रो रेलवे को भूमिगत कराए जाने के प्रयास में व्यापारियों एवं आम जनता द्वारा स्पीड कलर लैब,संजय प्लेस पर प्रदर्शन और सभा रखी गई। जिसमें विभिन्न संगठनों ने मैट्रो को भूमि गत करने की माँग की।

 नेशनल चैंबर ने भी इसका पुरजोर तरीके से मेट्रो को भूमिगत करने की मांग को उठाया और केंद्र और प्रदेश सरकार से आवाहन किया कि आगरा की आम जनता और व्यापारियों को और आगरा के पर्यटन को बचाने के लिए मेट्रो को भूमिगत बनाना अति आवश्यक है।

 इस अवसर पर नेशनल चैंबर की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल,       कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल,पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, केसी जैन, पूरन डाबर,अशोक गोयल,शिशिर भगत,राजेंद्र गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इन संगठनो की रही भागीदारी।

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स,एफमेक,आगरा व्यापार मण्डल,आगरा फर्नीचर एसोसिएशन,फेडरेशन ऑफ़ उद्योग व्यापार एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन,एमजी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन,      प्रतापपुरा व्यापार एसोसिएशन,शाह मार्केट एसोसिएशन।

इन प्रतिष्ठानों के कर्मचारी भी हुए शामिल।

बच्चुमल कलेक्शन, राजकुमार कलेक्श, आभूषण ज्वेलर्स, स्पीड कलर लेब, बेदी संस, तनिष्क ज्वेलर्स, भगत हलवाई, हरियाणा प्लाईवुड, देवीराम स्वीट्स,चायनेस कैफे

ये रहे मौजूद।

इस अवसर पर राजेश गोयल, पूरन डाबर के अलावा टी एन अग्रवाल, केसी जैन, मुकेश जैन, शिशिर भगत, संजय गोयल, आशीष अग्रवाल, विपुल बंसल, अखिल मोहन मित्तल,अशोक गोयल, राजकुमार मंगरानी, आकाश बंसल, स्पर्श बंसल, सत्यम बंसल, हिमांशु बंसल, अंकित गोयल,आनंद प्रकाश, राजेश हेमदेव, विनय मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।