सावन में लॉयन्स क्लब आफ आगरा कोनरॉय ने गौ सेवा कर,की नए सत्र शुरुआत।



− लॉयन्स क्लब आफ आगरा कोनरॉय ने गो सेवा संग लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर। 

− शिक्षा,स्वास्थ और स्वच्छता को समर्पित क्लब कर रहा सनातन की भी सेवा।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। महादेव को समर्पित सावन मास में गौ सेवा करते हुए लॉयन्स क्लब आफ आगरा कोनरॉय ने नये सत्र की शुरूआत की। 

9 जुलाई,रविवार को लॉयन्स क्लब आफ आगरा कोनरॉय ने वाटरवर्क्स स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में गौ सेवा की और अतिथिवन में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया।

अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को समर्पित है। हमारा प्रयास है कि श्रीहीनों तक शिक्षा का उजाला पहुंचाना, समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवा देना एवं शहर को स्वच्छ−सुंदर बनाना। 

कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि गौशाला में गायों के लिए वार्षिक भूसे का इंतजाम किया गया। वहीं शिविर में करीब 90 लोगों की जांच, विशेषज्ञों द्वारा की गयी। 

इस अवसर पर सचिव दीपांकर गोयल, प्रमेंद्र अग्रवाल, आशीष गर्ग, प्रशांत गर्ग, विकास धुलानी, रोहित केशवानी, भावेश शाह, गौरव अग्रवाल, निखिन अग्रवाल, सुधीर जैन, अर्चना अग्रवाल, शचि गोयल, सौम्या गुप्ता, ज्योति जैन, रेखा अग्रवाल, रुपाली गर्ग आदि उपस्थित रहीं।