फातिहा ग्यारहवीं शरीफ सम्पन्न

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 15 अक्टूबर,हज़रत पीराने पीर ग़ौस-ए-आ’ज़म अब्दुल क़ादिर जीलानी रहमातुल्लाह अलैह की सालाना बडी़ ग्यारवीं शरीफ की फातिहा आस्ताना हज़रत मैकश,ख़ानक़ाह क़ादरिया चिश्तिया नियाज़िया,मेवा कटरा सेब का बाज़ार,आगरा पर सज्जादा-नशीन हज़रत सय्यद अजमल अली शाह क़ादरी नियाज़ी की सरपरस्ती में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर तबर्रूकात की जि़यारत कराई और लंगर तक़सीम किया गया। आयोजन में शहर और दूसरे शहरों से सैक़ड़ो मुरीदों ने शिरकत की।

   ये जानकारी आस्ताना हज़रत मैकश,ख़ानक़ाह क़ादरिया चिश्तिया - नियाज़िया,मेवा कटरा सेब का बाज़ार,आगरा से जानशीन सय्यद फैज़ अली शाह ने दी।

रिपोर्ट - असलम सलीमी