आगरा: रस्मों रिवाज के साथ,रखा गया, प्रसिद्ध"फूलों का ताजिया"।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:आज 26 जुलाई,मोहर्रम की 7 तारीख को पाय चौकी, कटरा दबकइयान में आगरे का प्रसिद्ध फूलो का ताज़िया अपनी रस्मो रिवाज के साथ रखा । ताजिये को असर की नमाज के बाद चौकी पर रखा गया। इसके बाद फातिहा खानी की रस्म अदा की गई, जिसमें क्षेत्र के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । देखते देखते फूलों के ताजिये पर जयारत करने वालों की भीड़ लग गई और वे सभी ताजिये पर मन्नते मांगने लगे।

 ताजिये पर फूलों की बारिश होने लगी । महिलाये -पुरुषो ने गुलाब के फूल,केवडा चढ़ाया। करीब दस बजे फूलों के ताजिये पर गुलपोशी की गई।इसके बाद रात ११ बजे एक खास फातिहा का अहतिमाम किया गया। 

इस मौके पर फातिहा में क्षेत्र के लोगों ने दुआ के साथ मुल्क में अमन चैन की भी दुआये मांगी।

 इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने वाले क्षेत्र के पुलिस कर्मी भी शामिल रहे। इनमें मोहित शर्मा पाय चौकी प्रभारी, राकेश गिरि उप निरिक्षक,त्रिवेन्द्र सिंह व ताजिया कमेटी के चौ० शरीफ खान ,चौ० शाहिद खान, तारिक हुसैन, चौ० कामरान ,चौ० शान आदि की मौजूदगी प्रमुख रही।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।