मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगरा में भव्य स्वागत।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:26जुलाई, मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार श्री योगी आदित्य नाथ जी के जनपद आगमन पर एयरपोर्ट पर मा0 जनप्रतिनिधिगण व मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी,पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह,जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस पहुंचकर सर्वप्रथम जनपद के मा.जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक की तदोपरांत मा.मुख्यमंत्री जी सर्किट हाउस सभागार में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

बैठक में मा. मुख्यमंत्री जी के समक्ष जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में निर्माणाधीन व कराए गए विभिन्न विकास कार्य तथा परियोजनाओं की उपलब्धियों का प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें मेट्रो, स्मार्ट सिटी, ओडीओपी, पीएम स्वानिधि, किसान सम्मान निधि, शिक्षा, स्वास्थ्य,पंचायतराज सेतु निगम इत्यादि विभागों के द्वारा कराए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

मा. मुख्यमंत्री जी ने बैठक में गौशालाओं तथा गौ संरक्षण केंद्रों के संचालन की जानकारी ली तथा गौसंरक्षण केन्द्रों के समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए जाने तथा चारे, पेयजल, वर्षा, गर्मी से बचाव, उनके स्वास्थ्य की जांच के कड़े निर्देश दिए तथा नोडल अधिकारी बनाकर साप्ताहिक रिपोर्ट लेने व उनकी जवाबदेही तय करने हेतु निर्देशित किया, मा. मुख्यमंत्री जी ने यमुना डूब क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा अतिक्रमण न होने देने हेतु जिला प्रशासन को निर्देश दिए, बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा सेतु निगम द्वारा जनपद में निर्माणाधीन ओवरब्रिज वर्षों से लंबित पड़े होने की शिकायत पर नियमित समीक्षा करने तथा निर्माण में आ रही रुकावट के कारणों का शीघ्र समाधान के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोई भी परियोजना अधूरी नही हो। 

बैठक में जल निगम द्वारा पाइप लाइन हेतु खोदी गई सड़कों को गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया।

 मा.मुख्यमंत्री जी ने उक्त कार्य में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए, बैठक में एत्मादपुर तहसील में किसानों की भूमि अधिग्रहण व मुआवजा संबंधी समस्या पर मा. मुख्यमंत्री जी ने कड़े निर्देश दिए कि जिन किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है एडीए या यूपीसीडा ऐसे किसानों को उनकी भूमि वापस करे या अधिग्रहण हेतु नई दर पर उन्हें भुगतान करे।

वर्षों पहले आप किसान की भूमि अधिग्रहण करें, मुआवजा भी नहीं दें,ये नहीं चल सकता।

बैठक में मा. मुख्यमंत्री महोदय ने स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी समीक्षा की तथा जनप्रतिनिधिगण,पार्षद तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर आगरा को स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग में स्थान दिलाने का आह्वान किया। बैठक में मा. मुख्यमंत्री महोदय ने आगरा में एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि 52 एकड़ जमीन उपलब्ध है,95 एकड़ जमीन हेतु 250 किसानों सहमत हैं इस हेतु प्रस्ताव अग्रसारित किया गया है। मा.मुख्यमंत्री जी ने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

मा.मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी के साथ सेफ सिटी, सुरक्षित सिटी भी बनाएं,

 नगर निगम, एडीए, पुलिस विभाग समन्वित रूप से एक इंटीग्रेटेड सिस्टम तैयार करें तथा सेफ सिटी बनाने में प्राथमिकता से कार्य करें।

मा. मुख्यमंत्री जी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से 9 से 12 बजे तक सामान्य जन की सुनवाई करने तथा प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने, सिर्फ मीटिंग की औपचारिकता तक सुनवाई को सीमित न करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पहले समीक्षा हो कि किस विभाग में सर्वाधिक शिकायत, समस्या आरही है, उनका वास्तविक कारण जान कर प्रभावी समाधान हो उन्होंने कहा कि कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों,दलालों का प्रवेश न हो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए। मा.मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कहा कि आगरा में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की गई है इस व्यवस्था के लागू होने के बाद क्या बदलाव आए,आम आदमी का परसेप्शन बदला कि नहीं यह विचार कर कार्य हो उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस विभाग में प्राप्त सभी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण सेफ सिटी हेतु कार्य किए जाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया उन्होंने कहा कि हाल ही में अवैध खनन,चैन स्नेचिंग तथा लूट की घटनाएं आगरा में बढ़ी हैं, अराजक तत्वों को चिह्नित कर कार्यवाही सुनिश्चित हो। मा. मुख्यमंत्री जी ने नई पुलिस कमिश्नरेट भवन हेतु भूमि आदि की समीक्षा की।

तत्पश्चात मा. मुख्यमंत्री जी आगरा मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे, निरीक्षण के बाद मा. मुख्यमंत्री जी ने मेट्रो ट्रेन के हाई स्पीड ट्रायल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा प्रेस वार्ता की, प्रेस वार्ता में मा. मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि आगरा मैट्रो का शिलान्यास मा. प्रधानमंत्री जी ने 2020 में स्वयं किया था तथा आगरा मेट्रो के 06 किमी. के प्रायर्टी सेक्टर के पूर्ण होने की समय सीमा फरबरी 2024 थी लेकिन इस लक्ष्य को 06 माह पूर्व ही अगस्त 2024 में ही पूर्ण कर लिया गया है, आगरा वासियों को मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए आश्वासन को समय से पहले पूर्ण करना गौरवपूर्ण उपलब्धि है, आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम है जिसके लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा,06 शहरों में मेट्रो होगी। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आगरा वासियों को आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल रही है, आगरा के जनप्रतिनिधियों व जनता की तमन्ना पूरी हुई आज आगरा भी मैट्रो सिटी है, उन्होंने हाई स्पीड ट्रायल हेतु मेट्रो की टीम तथा आगरा की जनता को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मा0 कबिनेट मंत्री महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मा0 कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग, उ0प्र0 श्री योगेन्द्र उपाध्याय, मा0 महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायकगण डा0 जी0एस0 धर्मेश, श्री पुरूषोत्म खण्डेलवाल, चौ0 बाबूलाल, रानी पक्षालिका सिंह, डा0 धर्मपाल सिंह, श्री भगवान सिंह कुशवाह, श्री छोटेलाल वर्मा, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विजय शिवहरे, मा0 विधान परिषद सदस्य, 

आगरा खण्ड शिक्षक डा0 आकाश अग्रवाल, मा0 विधान परिषद सदस्य, आगरा खण्ड स्नातक डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री मानू महाजन, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री गिर्राज सिंह कुशवाह सहित अन्य सम्बन्धित मा0 जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।