खाटू श्याम जी मंदिर में अधिक मास के अन्तर्गत चल रहे हैं उत्सव मनोरथ में हुआ तुलसी विवाह।



श्याम बने दूल्हा,घूंघट में शर्माएं वृंदा रानी,देव लोक से गूंजी बधाई की वाणी।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। नमो नमो तुलसा महारानी,नमो नमो हर जी पटरानी...,तुलसी रानी का विवाह है सब बधाई गाओ रे ...

हां बधाई गाओ रे, शालिग्राम जी को फूलो से सजा के लाओ रे.... भक्तिमय भजनों की धूम और नर नारियां रहे थे झूम। दूल्हा वेश में सजे खाटू नरेश तो हर ओर छा गया उल्लास ही उल्लास।

 ये मनोहारी भव्यता दिख रही थी जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में।

पुरषोत्तम मास के उपलक्ष्य में खाटू श्याम जी मंदिर में चल रहे मनोरथ उत्सव के अंतर्गत तुलसी विवाह संपन्न हुआ। पद्मिनी एकादशी के विशेष श्रृंगार में श्याम बाबा की छवि भक्तों को आकर्षित कर रही थी। जजमान रोहित गोयल थीं। पंडित योगेश उपाध्याय ने दिव्य विवाह के मांगलिक मंत्र उच्चारित किए एवं भंवरों की विधि पूर्ण की। मंदिर परिसर को विवाह के अनुरूप सजाया गया था। आकर्षक फूलों की छटा चारों ओर बिखरी हुई थी।

महिला श्रद्धालुओं ने हाथों में मेंहदी रचाई। भीगी पलकों से मां तुलसा का कन्यादान हुआ। बढ़हार की दावत के रूप में प्रसादी हुई। नितेश अग्रवाल ने बताया रविवार को व्यंजन द्वादशी का आयोजन होगा। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल,पंकज लोहिया, राजेश जैसवाल आदि उपस्थित रहे।

उत्सव मनोरथ की सूची।


31 जुलाईः रक्षाबंधन (सफेद हिंडोला)


01 अगस्तः शरद पूर्णिमा


02 अगस्तः गोवर्धन पूजा


03 अगस्तः खिचड़ी उत्सव


04 अगस्तः स्नान यात्रा 


05 अगस्तः गोपालाष्टमी


06 अगस्तः ठाकुरजी का पाटोत्सव 


07 अगस्तः नरसिंह जयंती


08 अगस्तः राधाष्टमी


09 अगस्तः रामनवमी


10 अगस्तः बल्देव छठ


11 अगस्तः वल्लभ जयंती


12 अगस्तः दान लीला


13 अगस्तः विठ्ठलनाथ जयंती


14 अगस्तः शिवरात्री


15 अगस्तः सखी भेष दर्शन


16 अगस्तः दीपावली ।