हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: आगरा मंडल व्यापार संगठन की कार्यालय सचिव श्रीमती नीतू अग्रवाल की कजिन सिस्टर"डॉ.विधि गोयल' का भी "चंद्रयान 3" की सफलता में इसरो के अन्य वैज्ञानिकों के साथ विशेष योगदान रहा है।
आगरा मंडल व्यापार संगठन इसरो के सभी वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई देता है तथा कामना करता है कि भविष्य में ऐसे और भी अन्य प्रयोग वैज्ञानिक करते रहेंगे, जिससे भारत का नाम ऊंचा रहेगा।
बधाई देने वालों में संगठन,सुभाकांक्षी में सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, रिंकू अग्रवाल, श्रीमती नीतू अग्रवाल, श्रीमती सरिता गौतम, चरणजीत थापर, प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, समाजसेवी सीताराम अग्रवाल,महेंद्र जैन,अखिल बंसल, डीके जैन, किशन कुमार गोयल, मनोज अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, सुरेश चंद्र, सलीम जब्बार, रचित सर्राफ, नितिन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि प्रमुख हैं।
Message from -
Dr. K. K. Sarkar
(Retired Professor)
Physics Department
St. John's College, Agra
PRIDE OF AGRA
PRIDE OF ST. JOHN'S COLLEGE
This is Dr. Vidhi Goyal with Dr. S. Somnath (Chairman of ISRO and Chief director of Chandrayaan-3 mission).
Vidhi is one of the senior scientists deeply involved in the team of Chandrayaan-3 project. She completed her M.Sc (Physics) with bright colours from my department in St. John's College. She is still in close touch with us through our Physics Alumni Association of St. John's College.
We are excitedly proud of our own old student for the great success of Chandrayaan-3 mission. God bless the whole team.