दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने हर्षोल्लास से मनाया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 15 अगस्त,दयालबाग़ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 77 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन,कोविड 19 के गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करते हुए उत्साह पूर्वक मनाया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रेम कुमार कालड़ा निदेशक, डी ईआई थे। आकर्षण का केंद्र थी मार्च पास्ट प्रस्तुति, जिसमें नर्सरी एंड प्ले सेंटर, प्राइमरी,आर ई आई, प्रेम विद्यालय एवं डी ई आई के समस्त संकायों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । 

झंडारोहण के बाद छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय गान प्रस्तुत किया गया। 

संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालड़ा ने स्वतंत्रता दिवस के सही मायने एवं दयालबाग़ शिक्षण संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया।

मार्च पास्ट (परेड) प्रतियोगिता में डी. ई. आई प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं टेक्निकल कॉलेज को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा नर्सरी एण्ड प्ले सेण्टर, डी.ई. आई. पी.वी. प्राइमरी एवं सरन आश्रम विद्यालय को विशेष पुरस्कार दिया गया। 

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आयोजित मृण्मूर्ति कला के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया, जिसमें प्रथम स्थान पर कला संकाय की दीक्षा सिंह द्वितीय स्थान पर कला संकाय की रीना वर्मा एवं तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय की निहार सत्संगी रही।

77 वें स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण भी किया गया, जिसमें चीफ इंजीनियर डॉ. जमुना प्रसाद एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. सहाय ने पौधारोपण किया।

इस अवसर पर संस्थान के कुलसचिव प्रो. आनंद मोहन,कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेह बिजलानी एवं सभी संकायों के संकाय प्रमुख,विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे । संचालन डॉ.निशीथ गौड़ एवं डॉ.मोनिका तिवारी ने किया ।