हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 15 अगस्त, भारत माता का भव्य स्वरूप के साथ जुलूस निकाला गया जो की 15 अगस्त के उपलक्ष में वार्षिक था।
प्रतिवर्ष निकलने वाला वार्षिक,भारत माता का जुलूस फुल एचडी बाजार से 2:30 बजे निकल गया, जुलूस को फुब्बारा, सुभाष बाजार, जामा मस्जिद, रावत पड़ा होते हुए, पीपल मंडी,बांस दरवाजा और बेलन गंज,काला महल सहित,मोतीगंज मार्ग से होते हुए पुरानी चुंगी पर समाप्त हुआ।
जुलूस का रास्ते में भव्य स्वागत जगह-जगह पर लोगों ने किया।
पुरानी चुंगी पर जाकर एक सभा में परिवर्तित हो गया। झांकी , उसमें भारत माता के स्वरूप की छटा बहुत ही सुंदर थी। साथ में काफी कांग्रेस जन कमान संभाले हुए थे। जिसमें राम टंडन जी शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चुल्लू , भूषण भूषण गप्पी, शिरोमणि सिंह, मनोज जैन,बोरा पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष मन्नालाल वर्मा जिन्होंने की आज रावली पर मिष्ठान का वितरण किया और राम टंडन जी ने हर साल की तरह फुब्बारा पर, अपने पूर्व कार्यालय पर मिष्ठान वितरण किया। आजादी के दीवानों को संदेश दिया। जनता को खुशी में लड्डू बांटे, झांकी में साथ में चलने वाले नवीन चंद शर्मा, मोहम्मद हबीब कुरेशी,लक्ष्मी नारायण सिंह, आसाराम प्रजापति, नंदलाल भारती, हाजी जमील उद्दीन कुरेशी, आईडी श्रीवास्तव, हारून रशीद कुरेशी, सलीम उस्मानी, सुभाष शर्मा, लल्ला भाई, अर्जुन देव वर्मा एडवोकेट, रमेश पहलवान ,हरी मोहन कश्यप, नीलोफर बानो, सलीम खान, शब्बीर ,बन्ने ,दिनेश बाबू शर्मा, सुनहरी लालगोला, राजेश शर्मा, मधुरमा शर्मा, ओम शर्मा , लता कुमारी सिंह आदि प्रमुख थे। सभा का आभार व्यक्त शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट- असलम सलीमी।