हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 12 जून,बुधवार,होटल भावना क्लार्क्स इन में पंजाबी विरासत द्वारा पंजाबी गौरव एवम मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह के उपलक्ष्य मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 10वी एवम 12वी के 35 मेधावी छात्रों व उनके परिजनों का सम्मान एवम समाज की 4 हस्तियों- कंवल जीत कौर, परमजीत सिंह सरना, रूद्र,एवम कमल भाटिया को पंजाबी गौरव के अवार्ड से सम्मान दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष पूरन डाबर ने बताया कि समाज इन बच्चों की काबिलियत पर गर्व महसूस कर रहा है।हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं। बच्चे ही देश का भविष्य होते है और बच्चों के प्रोत्साहन करना नितांत आवश्यक होता है।पंजाबी विरासत इस तरह के सामाजिक कार्य कराती रहती है और यही उम्मीद करती है कि समाज एकजुट होकर अपने देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाए। आयोजन का शुभारंभ दीप्ति खन्ना द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर,किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट अनिल वर्मा,बंटी ग्रोवर, मनमोहन निरंकारी,रानी सिंह,कुसुम महाजन ,पी.के.अरोरा,नरेंद्र तनेजा,विकास खन्ना,कुसुम महाजन,संदीप अरोरा,गगन छाबड़ा, गुरमीत सेठी,रवि नारंग,डा. नरेंद्र मल्होत्रा,रेणुका डंग,हिमाशु सचदेवा,सुनीता मेहता,मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा आदि उपस्थित रहे।