23 जून को होने जा रहे,"विप्र चिंतन शिविर" की बैठक एवं आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यकम सम्पन्न



"विप्र चिन्तन शिविर'में प्रदेश के एक हजार से अधिक प्रबुद्ध जन लेंगे भाग

आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज ने एकजुट होकर सामाजिक कार्य करने का लिया संकल्प,अलीगढ़, झांसी, फिरोजाबाद,मैनपुरी, मथुरा सहित विभिन्न जिलों से पहुंचेंगे लोग

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। ब्राह्मण समाज एकजुट होकर समाज के विकास और उत्थान के लिए काम करेगा। समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं समाज में हो रहे विघटन को रोकने के लिए एक संरक्षक मण्डल भी बनाया जाएगा। इन सभी उद्देश्यों को दिशा देने के लिए, 23 जून को सूरसदन में "विप्र चिन्तन शिविर"कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी होटल लेमन ट्री में आयोजित शिविर के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा दी गई।

इस अवसर पर महर्षि परशुराम की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।दोनों हाथ ऊपर उठाकर महर्षि परशुराम के खूब जयकारे गूंजे। 

संयोजक गजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आगामी आयोजन में विभिन्न बिंदुओं पर चिंतन व उन्हें अमल में लाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।त्रयोदशी संस्कार को सूक्ष्म रूप से ही किया जाना,त्रयोदशी को सूक्ष्म रूप से मनाने के लिए जब अन्य समाज इसमें आगे आ रहे हैं तो हम लोगों को भी इस पर विचार करना चाहिए।शिक्षा के क्षेत्र में समाज पिछड़ता जा रहा है। घर की मजबूरी हो या कोई और संकट। हमें इसके बारे में भी चिंतन करना होगा।जहां पहले 90 प्रतिशत समाज के बच्चे उच्च पदों पर रहते थे। अब उनका ग्राफ घटा है।

प्रो.(डॉ.)लवकुश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप समाज के पथप्रदर्शक हैं,इसलिए शिक्षा एवं एकजुटता पर बल दें। आगामी होंने वाले"विप्र चिंतन शिविर" को सफल बनाएं।

डॉ.तरुण शर्मा व राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि 23 जून को सूसदन में आयोजित होने जा रहे शिविर में एक हजार से अधिक लोग आगरा सहित अलीगढ़, हाथरस, एटा,मैनपुरी, फिरोजाबाद, कासगंज, इटावा, झांसी से शिविर में भाग लेने पहुंचेंगे।

 पं.राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि आज समाज की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। बेरोजगारी पर भी हमें सोचना होगा जो भी समाज के व्यापारी हैं,उन लोगो को पहले समाज के बच्चो को रोजगार देना होगा। जहां भी समाज की परशुराम जयंती निकलती है या अन्य कोई कार्यक्रम हो,वहां बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। संख्या बल दिखना चाहिए। ब्राह्मण समाज के लोगों पर पूरे प्रदेश में झूठे मुकदमे लग रहे है उनकी हत्याएं हो रही है। इस पर एक आंदोलन की रूप रेखा बने ताकि शासन प्रशासन तक इसकी गूंज हो सके। दहेज रहित विवाह पर भी हमें सोचना होगा। हम कहते तो हैं लेकिन इस पर अमल नहीं करते। जहां'विवाह विघटन'समाज में हो रहे हैं,इसका एक सरक्षक मंडल बने ताकि वो इस तरह के विवाद को सुलझा सके।

ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ,आशुतोष शर्मा,संजय शर्मा, देवेंद्र शर्मा जी, राजेंद्र पाराशर आदि ने भी विचार व्यक्त किए,अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने प्रभावशाली वक्तव्य दिए और सभी ब्राह्मणों को 23 जून 2024 को संजय प्लेस(सूर सदन) में एकत्रित होने के लिए निमंत्रण दिया।

बैठक में संजय शर्मा,शैलेन्द्र शर्मा,राहुल शर्मा, सुशील शर्मा, महेश शर्मा, राजेश शर्मा,संजय तिवारी,विक्रांत बरुआ,पवन समाधिया, कुलदीप शुक्ला, अभिनव दीक्षित,यतीश लवानिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।