उत्पादों की एमआरपी पर हो नियंत्रण : अ.भा.ग्राहक पंचायत



आगरा जिला इकाई ने उपभोक्ता मामलों के मंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रथम को सौंपा

 ज्ञापन में एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) की छपाई पर नियम/विधान का अधिनियमन की मांग

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। 24 जून,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत आगरा इकाई की ओर से सोमवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर एसीएम प्रथम रतन वर्मा को दिया। 

ज्ञापन में एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) की छपाई पर नियम/विधान का अधिनियमन की मांग की गई है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि एमआरपी की शुरुआत एक सकारात्मक कदम है, लेकिन कानून इस बारे में कोई दिशा- निर्देश नहीं देता है कि एमआरपी क्या होगी। एमआरपी अपारदर्शी है और उपभोक्ता को एमआरपी की संरचना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत,आगरा इकाई के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल 'पेन्ट', डॉ.अशोक अग्रवाल,हरिओम गोयल,प्रदीप कुमार लूथरा,विश्वनाथ भारद्वाज,सतेंद्र पाठक आदि प्रमुख थे।