हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा: हेल्प आगरा संस्था की ओर से मोती कटरा स्थित हैल्प आगरा हॉस्पिटल पर आयोजित,निशुल्क ह्दय रोग जांच शिविर में 24 हृदय रोगियों ने परामर्श लिया। 10 मरीज नये तथा 14 फॉलोअप वाले थे।
वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ नागर ने सभी मरीजों को उचित परामर्श दिया। उन्होनें 25- 30 साल के युवाओं में हदय रोग का मुख्य कारण गलत खान पान तथा बदलती जीवन शैली बताया।
इस मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,महासचिव गौतम सेठ,हॉस्पिटल सेवा प्रभारी राजीव गुप्ता,मनीष अग्रवाल,अमित मोरयानी तथा नंदकिशोर गोयल मौजूद रहे।