हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
लखनऊ: 14 जुलाई रविवार,सायं पुनः योगेंद्र उपाध्याय,उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के साथ उनके आवास पर बृजेन्द्र पाल सिंह ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री लोकभारती,गोपाल उपाध्याय,राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री,लोकभारती श्रीकृष्ण चौधरी,राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख लोकभारती प्रोफे.भारती पाण्डेय,सदस्य,केंद्रीय टोली,लोकभारती ठाकुर सौरभ सिंह चौहान,कार्यालय प्रमुख,लोकभारती तथा डॉ.मंजू सिंह ,एसएलओ,एनएसएस की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में लोकभारती के महत्वपूर्ण आयाम "आओ नदी को जानें" में पूरे प्रदेश के उच्च शिक्षा के एनएसएस के छात्रों को कैसे जोड़ा जाय,इस कार्य योजना पर विस्तृत एवं सार्थक विचार-विमर्श हुआ एवं उनसे संबंधित आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा भी निर्धारित हुई।
इस अवसर पर लोक भारती की अग्रणी पत्रिका "लोक सम्मान"के अंक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर लोकभारती टोली ने कहा कि उपाध्याय जी की,ये सकारात्मक पहल निश्चय ही प्रदेश में नदी,जल एवं प्रकृति संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और लोकभारती का ये संकल्प अवश्य ही कारगर सिद्धि होगा।