हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : पंजाबी विरासत द्वारा राष्ट्र हित मे जयपुर हाउस स्थित अहिंसा पार्क एवम आसपास के क्षेत्रों में जयपुर हाउस वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से वृक्षारोपण कर इस अभियान की बेहतर शुरुआत की। संस्था के पदाधिकारियों ने हर हफ्ते रविवार को शहर के किसी न किसी क्षेत्र को वहाँ की सोसायटी को जोड़कर,वृक्षारोपण अभियान का प्रण लिया।
इस अवसर पर पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर एवम जयपुर हाउस आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा एडवोकेट उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त संबोधन में एग्रो फॉरेस्ट्री करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जैसे पूर्व में शहर के चारो ओर हरियाली की चादर होती थी,यानी कि हर तरफ हरियाली दिखती थी, वैसे ही अब सभी नागरिकों को प्रण लेकर, अधिक से अधिक संख्या मे पौधे रोपें और रोज एक घंटा अगर इस कार्य मे लगेंगे तो इस ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बच पाएंगे। अपर नगर आयुक्त नगर निगम सुरेंद्र यादव ने कहा कि अन्य सोसायटी को भी इनसे प्रेरणा लेकर शहर मे अधिक से अधिक संख्या मे वृक्षारोपण करना चाहिए। नगर निगम को 1 लाख 84 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमे सड़क के हर डिवाइडर पर पौधे लगाने का लक्ष्य है।
जिला वन अधिकारी आदर्श कुमार ने अपने संबोधन मे कहा कि विभाग द्वारा इस बार बृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की तैयारी की है। पंजाबी विरासत के महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि संस्था ने अन्य कार्यक्रमों की तरह,इस अभियान पर भी जोर देने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम के दौरान, 50 से अध पौधे लगाए गए। कार्यक्रम मे उक्त के अतिरिक्त नवीन अरोरा,राज कुमार जैन,वीर महेंद्र पाल सिंह,कुसुम महाजन,गिर्राज बंसल,दिनेश गोयल ,विजय सामा,रवि नारंग,शीला बहल,सोनिया जैन,राजेंद्र कत्याल,राजेश नागपाल,ओपी रंजन ,रंजीत सामा,टोनी भाई,यश बिट्ठल,मन्नू महाजन,प्रवीण महाजन,नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप खंडेलवाल वन विभाग के आईएफओ अभिजीत कुमार,रेंज अधिकारी दिशा सिंह ,नगर निगम के मुख्य अभियंता पंकज भूषण आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।