हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
लखनऊ : 25 जनवरी,भारत तिब्बत संवाद मंच और कोर ग्रुप फॉर तिब्बतियन काज के अनुरोध पर राजधानी लखनऊ के चारबाग में रविंद्रालय परिसर स्थित तिब्बती मार्केट में निःशुल्क तिब्बती चिकित्सा शिविर प्रारंभ हुआ जो आगामी 27 जनवरी 2026 तक रहेगा।
कैंसर और मधुमेह जैसी असाध्य बीमारियाँ के इलाज के लिए तिब्बती चिकित्सा पद्धति दुनिया की विश्वसनीय है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा डॉक्टर येशी ढोढेन को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है। पूरे देश के कैंसर मरीज़ अपने इलाज के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जाते हैं उनकी सुविधा के लिए लखनऊ में तिब्बती चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि कैम्प में दो तिब्बती डॉक्टर आए हैं। जिन्हें मरीज स्वयं को एवं अपने निकट सम्बन्धियों, कैंसर मरीजों को निःशुल्क दिखा सकते हैं।

