"नयन उत्सव" में श्रीहरि के दर्शन कर,भाव विभोर हुए भक्त



15 दिन बाद श्रीजगन्नाथ जी ने स्वस्थ होकर बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र संग दिए दर्शन,हरे राम,हरे कृष्णा..कीर्तन पर झूमें भक्त

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। मुख पर हरे राम..., हरे कृष्णा... का संकीर्तन और नयनों में बसी श्री जगन्नाथ भगवान की मनमोहक छवि। बीमारी के 15 दिन बाद भगवान श्री जगन्नाथ की बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग दर्शन पाकर हर भक्त भाव विभोर हो उठा। मृदंग,मंजीरों की भक्तिमय धुन पर संकीर्तन करते हुए भक्त, 15 दिन के तजार के बाद भगवान के दर्शन पाकर श्रीहरि को एकटक निगाह से निहरते रहे। शंखनाद के साथ पट खुलते ही मंदिर परिसर में हरिबोल के जयकारे गूंजने लगे। सतरंगी पुष्पों व आम और अशोक के पवित्र पर्णों से मंदिर परिसर को सजाया गया। 

पट खुलते ही हरि बोल... के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। वृन्दावन से आए राधेश्यामानन्द महाराज व आगरा इस्कॉन के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने भगवान की आरती की। जगन्नाथ जी की प्रिय स्तुति गीत गोविन्द व जगन्नाथ अष्टकम के साथ हरे रामा, हरे कृष्णा कीर्तन पर भक्त भगवान के दर्शन करते हुए देर तक झूमते नाचते रहे। भगवान के प्रिय व्यंजन, छप्पन भोग के लिए भक्तों ने अपने हाथों से पकाए। जिसमें मुख्यतः जगन्नाथ वल्लभ, दधिअन्न,क्षीर अन्न, पेड़ा, कणिका, हंसबल्लभ, नारियल लड्डू आदि। चावल (गुड़ के चावल, गन्ने के रस में पके चावल, चीनी के चावल, फीके चावल, नमकीन चावल) आदि थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल राहुल बंसल, गौरव बंसल, आशु मित्तल, अखिल बंसल, विकास बंसल, लड्डू भाई, अमित मित्तल ओमप्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल, बृजेश अग्रवाल, राजेश उपाध्याय, संजय कुकरेजा, राजीव मल्होत्रा, विपिन अग्रवाल, शैलेश बंसल, सूरज प्रभु,, महावीर मंगल, नवीन सिंगल, मोहित गोयल, गौरव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल,शरद सिंघल,आदि उपस्थित थे।

श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा,7 जुलाई,दोपहर 2 बजे से :

 पीआरओ श्री अखिलेन्द्र योगी ने बताया कि श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा,7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर से प्रारम्भ होगी। बल्केश्वर व कमला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शाम लगभग 8 बजे श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी। नंदीघोष रथ पर श्रीजगन्नाथ भगवान श्याम वर्ण के परिधान पर कमल के पुष्प व आकाशीय छटा से सजी पोशाक पहनकर भक्तों को दर्शन देंगे। खास बात है कि भगवान की पोशाक आगरा व वृन्दावन के भक्तों ने स्वमं तैयार की है। रथयात्रा में यूक्रेन और रशिया सहित भारत के विभिन्न प्रांतों के हजारों भक्तजन भाग लेंगे। इस्कॉन आगरा के ध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने सबी भक्तों से गोपी ड्रेस,साड़ी व धोती कुर्ता पहनकर आने का अनुरोध किया है। 

गुण्डिचा मार्जन में मंदिर की साज सज्जा करते बीती भक्तों की रात :

श्रीजगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों में श्रीहरि के भक्त उत्साह के लगे हुए हैं। नयम उत्सव के लिए भक्तों की पूरी रात साज सज्जा करते हुए बीती। पिछले एक सप्ताह से मंदिर में रंग रोगन का कार्य कलता रहा। इस्कॉन,आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि आज गुण्डिचा मार्जन के तहत मंदिर में रंग रोगन व साफ सफाई कर उसे स्वच्छ किया गया। आज 15 दिन बाद श्रीहरि ने बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग भक्तों को दर्शन दिए। इसीलिए आज मंदिर की धुलाई व रंग रोगन कर भगवान की सिंहासन पुष्पों से सजाया गया। मंदिर को अपने हृदय के अनुसार ही शीतल व उज्ज्वल किया गया।