नाट्यकर्म थिएटर की कला और शिल्प की पाँच दिवसीय कार्यशाला का समापन



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:नाट्यकर्म थिएटर की कला और शिल्प की पाँच दिवसीय कार्यशाला का  समापन हुआ।

 इसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित पूजा सेन ने बच्चो को थिएटर में प्रयोग होने वाले मुखौटे,कटपुतलियाँ,मुकुट और शिल्प की वस्तुओं का प्रशिक्षण दिया। जिसकी आज शिरोज हैंगआउट कैफे में प्रदर्शनी लगायी गयी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में,संजय चौहान,विशेष अतिथि के रूप में डा.महेश धाकड़ और अनिल शर्मा उपस्थित रहे। 

संचालन राम उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन र्निदेशिका मन्नु शर्मा ने किया।कार्यक्रम में प्रतिभागी रहे मालव, काशवी, अनुष्का, पार्थवी, आन्या , रंजीत गुप्ता आदि।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।