ऑनलाइन उपस्थिति का शिक्षक करेंगे विरोध : योगेश कुमार



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

सोनभद्र : रविवार को लोक निर्माण विभाग के डाक बगलें में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में जनपद के सभी शैक्षिक संगठनों की एक सामूहिक बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी शैक्षिक संगठनों ने सामूहिक सहमति से एक सयुंक्त शैक्षिक संगठन संघर्ष समिति का गठन किया,जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जनपद का कोई भी शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा। समस्त शैक्षिक संगठन इसका पूर्ण विरोध करते है। ऑनलाइन के विरोध में जो भी धरना-प्रदर्शन होगा उसमें सभी शैक्षिक संगठन व जनपद के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। 

आज दिनांक 08/07/2024 से जनपद के समस्त शिक्षक विद्यालय पर काली पट्टी बांध कर ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करेंगे एवं  11/07/24 3:30 पर कलेक्ट्रेट में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में धरना करेंगे,जिसमें जिले के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं जोर शोर से प्रतिभाग करें। इसी क्रम मे 15/07/24 को कलेक्ट्रेट पर धरना होगा। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रविभूषण सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्षा संतोष कुमारी, यूटा अध्यक्ष शिवम अग्रवाल,अटेवा अध्यक्ष राजकुमार मौर्य,प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष अरविन्द सिंह,आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र संघ अध्यक्ष वकील अहमद आदि उपस्थिति रहे।