श्रीकृष्ण लीला समिति ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 78वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में श्रीकृष्ण लीला महिला उत्थान समिति केन्द्र पर,श्रीकृष्ण लीला समिति के पदाधिकारियों,सहयोगियों द्वारा बड़े ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में झंडा रोहण किया गया। उन्होंने कहा कि ये दिवस हम भारतियों  के लिए बड़े ही गौरव, हर्ष का दिवस है। इस दिन हम आजाद हुए थे। हमे ये प्रण लेना चाहिए कि हम "राष्ट्र की आन-मान-शान कभी घटने नहीं देंगे,एकता और अखंडता को कभी मिटने नहीं देंगे।हमारी एकता अखंडता में जो बाधक बनेगा,उसे हम मुँह तोड़ जबाव देंगे।

इस शुभ अवसर पर खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। गौरतलब है कि यह केंद्र 2013 से प्रारंभ हुआ है, इसमें कम्प्यूटर,सिलाई, कड़ाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह केंद्र श्रीकृष्ण लीला समिति द्वारा संचालित हो रहा है।

 इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के साथ महामंत्री विजय - रोहतगी,अशोक गोयल,राकेश गुप्ता,अनूप अग्रवाल, शेखर गोयल, विष्णु अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, गिर्राज बंसल, प्रभात रोहतगी,आदर्श नंदन गुप्ता, सीमा सिंह, खुशबू बिरला, नंदिनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।