हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। अखिल भारतीय महिला परिषद नगर शाखा द्वारा कछपुरा स्थित बघेल बगीची में महिला सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता और घरेलू हिंसा अधिनियम विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में महिला परिषद की सभी सदस्यों के साथ-साथ मोहल्ले की 40 महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से सहभागिता की।
सभी को महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के संबंध में कानूनी रूप से जागरूक किया गया। पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर भी साझा किए गए। कुछ महिलाओं द्वारा समस्याएं सामने रखे जाने पर उनके लिए सुझाव दिए गए और आगामी कार्यवाही के लिए नगर शाखा के कार्यालय में बुलाया गया। अध्यक्ष श्रीमती उमा सिंह,सचिव डॉ. पूनम तिवारी,शाखा प्रतिनिधि डॉ. सुषमा सिंह,कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रजनी सिंह और श्रीमती ममता खन्ना ने विषय प्रवर्तन कर महिलाओं से संवाद किया।
नगर शाखा द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र की काउंसलर प्रेमलता मिश्रा और शीलेंद्र सिंह ने आयोजन की व्यवस्था संभाली। सचिव डॉ.पूनम तिवारी ने धन्यवाद व्यक्त किया।