हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 30 अगस्त,शुक्रवार को सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2 द्वारा क्षेत्रीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आज तीसरा दिन है। आज दो पालियों में मैच खेले गए। पहली पाली में लीग मैच और दूसरी पाली में सेमीफ़ाइनल मैच खेले गए ।
पहली पाली का पहला मैच लखनऊ बी और ग़ाज़ियाबाद(अंडर-19) के बीच खेला गया जिसमें ग़ाज़ियाबाद ने 2-0 से जीत हासिल की। ग़ाज़ियाबाद ज़ोन से तुशिता नरूला का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। दूसरा मैच ग़ाज़ियाबाद और आगरा(अंडर-14) के बीच हुआ जिसमें ग़ाज़ियाबाद ने आगरा को 4-1 से हराकर जीत हासिल की। नारायणी का प्रदर्शन देखने योग्य था। तीसरा मैच लखनऊ ए और उत्तराखंड (अंडर-17) के मध्य हुआ, जिसमें लखनऊ ए कि अंदेशा ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 5-0 से विजय दिलायी । चौथा मैच कानपुर नॉर्थ और ग़ाज़ियाबाद(अंडर-17) के बीच खेला गया जिसमें ग़ाज़ियाबाद ने कानपुर नॉर्थ को 1-0 से हराया। पाँचवा मैच ग़ाज़ियाबाद और आगरा (अंडर-19)के बीच हुआ जिसमें आगरा 2-0 से विजयी रही ।सम्पूर्ण मैच के दौरान खनक कपूर और महिका का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
पहली पाली का छठवाँ मैच लखनऊ ए और आगरा(अंडर-14) के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ ए ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4-0 से जीत का ख़िताब जीता।
दूसरी पाली में सेमीफ़ाइनल मैचों के अंतर्गत पहला मैच लखनऊ ए और ग़ाज़ियाबाद के बीच तथा दूसरा मैच आगरा और लखनऊ बी के बीच खेला गया। सभी मैचों के दौरान खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए खेल शिक्षक एवं कोच प्रांगण में उपस्थित रहे। कल प्रतियोगिता के चौथे दिन फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के बाद विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।