हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
कोलंबो। भारत और श्रीलंका की सेनाओं के बीच सोमवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ शुरू हुआ, जिसका उद्देश्य अंतर-संचालन और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।
श्रीलंका के मदुरु ओया स्थित सेना प्रशिक्षण स्कूल में आरंभ हुआ ‘मित्र शक्ति’ का यह 10वां संस्करण है, जो 12 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति का 10वां संस्करण 12 अगस्त 2024 को मट्टाला में भारतीय वायुसेना के आईएल-76 विमान में भारतीय सेना की टुकड़ी के आगमन के साथ ही शुरू हो गया है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र अधिदेश के अध्याय सात के तहत उप-पारंपरिक परिदृश्य में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है। यह अभ्यास अर्ध-शहरी वातावरण में संचालन पर केंद्रित होगा।
‘मित्र शक्ति’ एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो भारत और श्रीलंका में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है। संयुक्त अभ्यास के दौरान आयोजित की जाने वाली सामरिक गतिविधियों में आतंकवादी कार्रवाई का मुकाबला, एक संयुक्त कमान पोस्ट की स्थापना, एक खुफिया एवं निगरानी केंद्र की स्थापना, एक हेलीपैड/लैंडिंग साइट की सुरक्षा, छोटे दलों का प्रवेश व निकासी, विशेष हेलीबोर्न ऑपरेशन, घेरा और तलाशी अभियान के अलावा ड्रोन तथा काउंटर ड्रोन सिस्टम का उपयोग आदि शामिल हैं।
यह अभ्यास दोनों पक्षों को संयुक्त अभियान चलाने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों को साझा करने में सक्षम बनाएगा। संयुक्त अभ्यास रक्षा सहायता को भी बढ़ाएगा, जिससे दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा। यह दोनों सेनाओं के बीच अंतर-संचालन गतिविधियों, सौहार्द एवं शांति सहयोग बढ़ाने में मदद करेगा।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)