मृदंग मजीरों पर कीर्तन संग निकली राधाकृष्ण की पालकी

 


श्रीजगन्नाथ मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के तहत बल्केश्वर व कमला नगर क्षेत्र ने निकली राधा कृष्ण की शोभायात्रा,26 अगस्त रात 10 बजे होगा अभिषेक

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। 25 अगस्त,मनमोहक रूप से राधाकृष्ण पालकी में विराजमान थे मृदंग मंजीरों पर कीर्तन करते भक्तजन। यह दृष्य जिसने देखा राधाकृष्ण की भक्ति में भाव विभोर हो गया। कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में आयोजित तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के तहत कल बल्केश्वर तिराहे से भक्तिभाव के साथ राधाकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। 

शोभायात्रा का शुभारम्भ इस्कॉन मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने राधाकृष्ण की आरती कर किया। शोभायात्र ने बल्केश्वर तिराहे से प्रारम्भ होकर, बल्केश्वर बाजार, सिटी मॉल, न्यू आदर्श कालोनी, पानी की टंकी, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए श्रीजगन्नाथ मंदिर पर विश्राम लिया। इसके उपरान्त मंदिर में अधिवास पूजन कर श्रीहरि के पार्षदों व भक्तजनों को श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव का निमंत्रण दिया गया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने बताया कि 26 अगस्त को प्रातः मंगला आरती के साथ श्रीकृण जन्म महोत्सव का शुभारम्भ हो जाएगा। संध्या काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात 10 बजे भगवान की पालकी यात्रा निकलेगी। जिसके उपरान्त भगवान का विधि विधान से अभिषेक किया जाएगा। मंदिर परिसर में 1100 कलशों से सभी श्रदद्धालुओं द्वारा भी अभिषेक किया जाएगा। 27 अगस्त को सुबह नन्दोत्सव व प्रभुपाद जी की व्यास पूजा सम्पन्न होगी।

शोभायात्रा में मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, राहुल बंसल, सुनील मनचंदा, सुशील अग्रवाल, प्रदीप बंसल, संजय कुकरेजा,शाश्वत नंदलाल दास, शैलेन्द्र बंसल, राजीव मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।