हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। 28 अगस्त,सेन्ट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-।। में चार दिवसीय सी०आई०एस०सी०ई० क्षेत्रीय फुटबॉल (अंडर-14,अंडर-17,अंडर-19 बालिका वर्ग) टूर्नामेंट 2024-25 का शुभारंभ हो चुका है। कल उद्घाटन समारोह के दौरान पहला ओपनिंग मैच प्रयागराज और आगरा के बीच खेला गया,जिसमें आगरा टीम ने 7-0 से प्रयागराज को हराकर जीत हासिल की।
आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मा.आशीष पॉल हबिल द्वारा बॉल को किक मार कर किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं भी दीं ।
इस अवसर पर विद्यालय की सहसंयोजिका श्रीमती शिपिका विलियम्स भी विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहीं।
अपने क्षेत्र की टीमों को सपोर्ट करने के लिए सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2 का मैदान दर्शकों से भरा रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल ने टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को इस खेल में आगे बढ़ाने का एक माध्यम है।
प्रथम दिन के अंतर्गत आज कुल 8 मैच खेले जाने थे,परंतु मौसम ख़राब होने की वजह से उच्च मैच नहीं हो पाये।
आज के दिन का पहला मैच उत्तराखंड और लखनऊ बी (अंडर-17) के बीच हुआ,जिसमें लखनऊ बी ने 4-0 से जीत हासिल की ।
दूसरा मैच लखनऊ ए और लखनऊ बी अंडर-14 के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ बी ने 3-1 से लखनऊ ए को हराया।
आज के दिन का तीसरा मैच लखनऊ ए और लखनऊ बी अंडर-19 के मध्य खेला गया।जिसमें लखनऊ ए 1-0 से विजयी रही।
इस क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में रैफ़री टीम के तहत सतीश चन्द्र, धरम सिंह नेगी जीवन सिंह , सी एम भट्ट ,एस पी जोशी तथा प्रशांत बिस्ट विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे। संपूर्ण मैचों का नेतृत्व विद्यालय के पी०टी०आई० संजीव कपूर,प्रतिभा रावत जैन और निशा नेगी के द्वारा किया गया।