प्राचीन योगमाया मंदिर का वार्षिकोत्सव 2 अक्टूबर को

हिन्दुस्तान वार्ता। डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन। सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन योगमाया मन्दिर में भगवत प्रेम प्राप्ति वार्षिक महोत्सव का आयोजन संत प्रवर भक्ति वेदांत स्वामी मधुसूदन महाराज (विश्वबंधु) के पावन सानिध्य में 02 अक्तूबर 2024 को सायं 5 बजे से अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ.गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि कार्यक्रम के अंतर्गत योगमाया की प्रतिमा का विधि-विधान पूजन-अर्चन किया जाएगा।साथ ही छप्पन भोग भी निवेदित किए जाएंगे।इसके अलावा हरिनाम संकीर्तन एवं संत-विद्वत सम्मेलन आदि भी होगा।जिसमें ब्रज के प्रख्यात संतों के अलावा देश-विदेश के असंख्य भक्त-श्रृद्धालु भाग लेंगे।