हेल्प आगरा के 17 वें स्थापना दिवस पर दिवंगत संस्थापकों तथा अतुलनीय योगदानियों को किया याद



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : हेल्प आगरा संस्था के रविवार 3 नवम्बर को सोलह साल का सफर पूरा कर लिया है।17 वें स्थापना दिवस पर संस्था ने अपने  दिवंगत संस्थापक  सदस्यों व संस्था को अन्तिम समय तक अतुलनीय सेवाऐं प्रदान करने वाली  विभूतियों को याद किया। उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि अर्पित की। हेल्प आगरा भवन,मोती कटरा पर आयोजित कार्यक्रम में उनके परिवारजनों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने परिवारजन द्वारा किए गये सेवा कार्य के अनुरूप सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 दिवंगत संस्थापक सदस्यों में ओमप्रकाश अग्रवाल,हरिशंकर गोयल ,श्रीमती प्रवीण पटनी,आजाद मोहन अग्रवाल तथा अतुलनीय योगदान करने वालो में अशोक भाई,वी.पी.गोयल,सुमेर चंद  जैन,नॉर्मन थॉमस के नाम शामिल है।

 इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र जैन,अशोक गोयल,विशेष बंसल,महासचिव गौतम सेठ,नितिन अग्रवाल,सुरेन्द्र शर्मा,राजीव गुप्ता,मनीष गर्ग, अनुज - राठी,विजय गोयल,राजीव जैन,ओमप्रकाश गोयल,रवि बंसल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।