हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी
गुरुग्राम : ब्रज सेवा संस्थान,वृन्दावन द्वारा गुरुग्राम स्थित मेदांता द मेडिसिटी के संस्थापक,चेयरमैन-मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.नरेश त्रेहन का उनके द्वारा चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान व अभिनंदन किया गया। उन्हें यह सम्मान संस्थान के अध्यक्ष डॉ.गोपाल चतुर्वेदी ने प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र व ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट कर प्रदान किया।
डॉ.गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 79 वर्षीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.नरेश त्रेहन का चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपरिमित व महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें पद्मभूषण व डॉ.वी.सी.राय अवॉर्ड सहित तमाम अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने अभी तक 50 हजार से भी अधिक सफल हार्ट सर्जरी कर के हृदय रोगियों की जीवन रक्षा की है। इसके अलावा वे समय-समय पर सारे देश में जगह-जगह निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर लोगों की स्वास्थ्य रक्षा कर रहे हैं।
इस अवसर पर मेदांता द मेडिसिटी हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर - के.एल.सहगल,डॉ.अशोक सम्राट,डॉ.राधाकांत शर्मा आदि के अलावा हॉस्पिटल का तमाम स्टाफ उपस्थित रहा।