दिल्ली में नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल को मिला'बेस्ट होम्योपैथिक हॉस्पिटल इन इंडिया' का सम्मान

− सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा दिल्ली में आयोजित किया गया था संजीवनी 2024 सम्मान समारोह 

− कैंसर रिसर्च में विश्व विख्यात है कुबेरपुर स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

दिल्ली। आगरा शहर की चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व पटल पर सशक्त पहचान बनाने वाले नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के नाम एक और राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्राप्त हुआ। 

दिल्ली के द्वारिका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन हॉल में सर्विस एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल,भारत सरकार द्वारा संजीवनी 2024 सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

आयोजन में कुबेरपुर,आगरा स्थित नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को बेस्ट होम्योपैथिक हॉस्पिटल का सम्मान काउंसिल के चैयरमेन करन राठौड़ और डायरेक्टर जनरल डॉ.अभय सिंह ने नेमिनाथ के प्रचार्य डॉ.प्रदीप गुप्ता को प्रदान किया। 

डॉ.प्रदीप गुप्ता ने बताया कि सम्मान समारोह का उद्देश्य मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना था। नेमिनाथ हॉस्पिटल लगातार अपने शाेध कार्य के चलते पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त कर रहा है। हॉस्पिटल का शोध कार्य देखने और प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जर्मनी, स्विजरलैंड आदि देशाें से चिकित्सक हर वर्ष आते हैं।