वायु विहार सड़क संघर्ष समिति ने गंगाजल के लिए मुख्यमंत्री के नाम मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : वायु विहार से बाबू जी चौराहे तक 100 फुटा वायु विहार मार्ग एवं उसके आस पास पथौली तक स्थित पचासों कॉलोनियों में गंगा जल की मांग के लिए मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी को सौंपा ज्ञापन।  

समिति का कहना है कि इस क्षेत्र में खारे पानी की समस्या वर्षों से बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खारे पानी से निजात दिलाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना चलाई जिसके तहत हर ग्रामीण परिवार तक मीठा पानी पहुंचे। जनपद आगरा में इस योजना के तहत गंगा जल की लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। वायु विहार मार्ग और पथौली के क्षेत्र में सैकड़ों कॉलोनियां बसी हुई हैं जिनमें बहुत सारी एडीए एप्रूव्ड हैं। इस क्षेत्र की कॉलोनियों में गंगाजल की लाइन बिछाने का कार्य नहीं हो रहा। कॉलोनियों को छोड़कर हर घर तक पानी पहुंचाने का कार्य हो रहा है,जबकि कलवारी,पथौली ग्राम पंचायत के अंतर्गत यह अधिकांश क्षेत्र आता है और कुछ क्षेत्र नगर निगम के अंतर्गत भी आता है, लेकिन न तो नगर निगम इस क्षेत्र की कॉलोनियों में गंगाजल का पानी पहुंचा रहा। इस बजह से वायु विहार मार्ग,पथौली तक के आस पास के कॉलोनीवासियों ने गंगाजल के लिए वायु विहार सड़क संघर्ष समिति के अंतर्गत ज्ञापन दिया है। 

संघर्ष समिति के सचिव विजयपाल नरवार का कहना है कि गंगाजल के लिए क्षेत्र की 50 से अधिक कॉलोनियों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मंडलायुक्त आगरा को 1800 से ज्यादा परिवारों के हस्ताक्षरयुक्त 90 पेज का ज्ञापन दिया गया है। गंगाजल के लिए सफल होने तक समिति लगातार संघर्ष करती रहेगी। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति सचिव विजयपाल नरवार के साथ सत्यवीर सिंह,अभिषेक जैन, कुशाल सिंह, जग्गी प्रजापति, रविन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।