भारत रक्षा मंच का उद्देश्य "हिन्दुओं को मुखर एवं तेजस्वी" बनाना है : सूर्यकांत जी केलकर 'राष्ट्रीय संयोजक'

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 'भारत रक्षा मंच' ब्रजप्रान्त की बैठक,लक्ष्मी वाटिका,यमुनापार में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर जी ने कहा कि हिन्दुओ को मुखर एवं तेजस्वी बनाना ही मंच का मुख्य उद्देश्य है। आप सभी को मुखर हिन्दू-प्रखर राष्ट्र की भावना से कार्य करना होगा।

उन्होंने भारत रक्षा मंच के आगामी कार्यक्रमों प्रकाश डालते हुए बताया कि आगे प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में मंच भव्य शिविर लगाएगा। शिविर में हमारे स्वयंसेवक हिन्दुत्व के प्रचार-प्रसार हेतु सभाएं,पेम्पलेट वितरण आदि करेंगे। उनके द्वारा वहाँ एक वृहद हिन्दू माँग पत्र भी प्रस्तुत होगा,जिसपर लोगों के बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कराए जाएंगे,साथ में सदस्यता अभियान भी चलेगा। उस दौरान प्रबुद्ध,युवा,महिला,अधिवक्ता,पत्रकार आदि सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कार्यकारिणी से कहा कि आप सब मिलकर, 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुरजी बलिदान दिवस एवं 26 दिसंबर को वीर बालदिवस मनाएं और स्कूलों को जाकर वीर बालदिवस मनाने के लिए उन्हें प्रेरित करें।

 बैठक में ब्रजप्रान्त संगठन मंत्री श्रीनिवास गुप्ता 'ठाकुर',धर्मेन्द्र कुमार चौधरी 'पत्रकार' देवेंद्र गुप्ता सीए फिरोजाबाद,आदित्य पराशर एड.एवं डॉ.राकेश गुप्ता,लोकेश सोनी,धर्मेन्द्र वर्मा,आशीष दिल्ली,अरुन गुप्ता,विवेक गुप्ता,नवल किशोर शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।