संस्कार भारती तथा बैकुंठी देवी कन्या - महाविद्यालय,आगरा के तत्वावधान में 17 -18 जनवरी चित्रकला प्रतियोगिता



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री योगेंद्र दा,के 101 वीं जन्म जंयती के अवसर पर संस्कार भारती, आगरा महानगर,ब्रज प्रान्त तथा बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय,आगरा के संयुक्त तत्वावधान में 17 एवं 18 जनवरी 2025 को स्थान- बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय,आगरा पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.पूनम सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी का उदघाटन 17 जनवरी को सुबह 11:30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री माननीया बेबीरानी मौर्य द्वारा किया जाएगा।

प्रो नीलमकांत, चित्रकला विभाग, श्रीमती भगवती देवी जैन कन्या महाविद्यालय तथा डा.शार्दूल मिश्रा, ललित कला संस्थान ने बतलाया कि इस प्रदर्शनी में आगरा,अलीगढ़,हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, बरेली और झांसी के 68 वरिष्ठ तथा स्वतन्त्र चित्रकारों के एक एक चित्र को प्रदर्शित किया गया है।

केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के डा.विजय एम ढोरे तथा आगरा कॉलेज के डा.दिनेश मौर्य ने बतलाया कि इस प्रदर्शनी के साथ साथ स्नातक तथा स्नातकोत्तर के लिए भारतीय संस्कृति विषय पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. इसमें 130 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की है।

संस्कार भारती के महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग तथा प्रो मीनाक्षी ठाकुर,चित्रकला विभागाध्यक्ष,दयालबाग शिक्षण संस्थान ने बतलाया कि स्नातक तथा स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं को पृथक पृथक रूप से एक एक प्रथम,एक एक द्वितीय,एक एक तृतीय तथा पांच पांच सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

संस्कार भारती के नन्द नन्दन गर्ग, राजीव सिंघल, प्रो.साधना सिंह तथा प्रो बिन्दु अवस्थी,चित्रकला विभागाध्यक्ष, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा ने बतलाया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह 18 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे होगा.इस अवसर पर राकेश गर्ग, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती (दर्जा प्राप्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) मुख्य अतिथि तथा सतीश मांगलिक, निदेशक, शान्ति मांगलिक हॉस्पिटल विशिष्ट अतिथि होंगे।

संस्कार भारती की डा.आभा (कार्यकारिणी सदस्य, राज्य ललित कला अकादमी,लखनऊ,उत्तर प्रदेश सरकार) एवं डा.एकता श्रीवास्तव ने बतलाया कि प्रदर्शनी में वरिष्ठ चित्रकारों तथा छात्र छात्राओं के कुल 202 चित्र प्रदर्शित किए गए हैं तथा यह प्रदर्शनी 17 और 18 जनवरी को प्रात: 11:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।