शहंशाह शाहजहां के 370 वें उर्स के दूसरे दिन,की गई संदल की रस्म अदा



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : शहंशाह शाहजहां के 370 वें उर्स के दूसरे दिन संदल की रस्म अदा की गई,'संदल'रॉयल गेट से शुरू होकर मुख्य मकबरे तक लाया गया। शहंशाह शाहजहां ब मुमताज़ के मकबरे पर संदल का लेप कर फुलों की चादर पेश की गईं। इसके बाद ज़ायरीनो ने मुख्य मकबरे की  ज़ियारत की व्यवस्था संभालने के लिए cisf के साथ उर्स कमेटी के वॉलेंटियर मौजूद रहे। पर्यटको की भारी भीड़ को देखते हुए निकास के लिए लेवर गेट एवं गिलास रूम को खोला गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ए एस ए अलका सिंह, CISF के कमंडेंट वैभव कुमार दुबे, एएसआई के तरुन शर्मा,सतीश चोधरी,इक़बाल, ताहिर, उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम ज़ैदी, ऍम इक़बाल,ज़ाहिद, नाज़िम, तौसीफ,नवेद, रेहान,आरिफ तैमूरी शारुख,अंजू कुमारी, ललिता अरोरा, आशीष गुप्ता, दानिश, वज़दान, मुस्तक़ीम, फरमान अली, इसरार उस्मानी, फहीम,आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - असलम सलीमी